उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खतौली स्टेशन के पास शनिवार को हुए भयावह रेल हादसे के बाद सामने आ रही लापरवाही पर एक्शन लेते हुए रेलवे के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही नॉदर्न रेलवे के चीफ ट्रैक इंजीनियर का तबादला कर दिया गया है। डीआरएम दिल्ली और जनरल मैनेजर (जीएम) को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।