नोएडा के एक गांव में फैली जानलेवा बीमारी, अब तक 10 लोगों की मौत

0

नोएडा के सर्फाबाद गांव का नाम तो आप सभी ने सुना होगा। मशहूर बीएसपी नेता डीपी यादव इसी गांव में पले-बढ़े। डीपी यादव के अलावा और भी बहुत सी हस्तियां इस गांव से ताल्लुक रखती है। लेकिन आज इस गांव में दहशत का माहौल है। लोगों के ज़हन में एक अंजान खौफ घर कर चुका है। और ये डर किसी अंजान वायरस का है। ऐसा वायरस जो अब तक 10 लोगों की जिंदगियां लील चुका है।

इसे भी पढ़िए :  MP: बस-ऑटो की भीषण टक्कर में चार छात्राओं सहित 12 की मौत

ये हकीकत है कि नोएडा के सर्फाबाद गांव में पिछले दो महीने के दौरान 10 व्यक्तियों की मौत हो चुकी हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिये हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन मौतों का कारण वायरल बुखार बताया है। पिछले दो दिनों के दौरान सर्फाबाद में नये बनाये गये स्वास्थ्य शिविर में गांव के करीब 1,150 लोगों ने बुखार के लक्षणों वाली बीमारी की सूचना दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी :सीएमओ: एस सी गुप्ता का कहना है कि मुख्य रूप से साफ-सफाई की कमी और संक्रमण के कारण यह बीमारी फैली है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए पूर्व PM नेहरू को बताया जिम्मेदार

गांव वालों के मुताबिक केवल दो माह की अवधि के दौरान ये मौतें हुयी हैं। गांव में बीमारी फैलने के बाद जिलाधिकारी एन पी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और आईएमए को इस बीमारी के संबंध में कारणों की जांच करने के आदेश दिये हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं और सर्फाबाद गांव में एक स्वास्थ्य शिविर लगाने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस गांव में एवं आस पास के गांवों में संक्रमण-रोधी दवा का छिड़काव करने के निर्देश भी दिये हैं। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों ने भी पूरे इलाके में दवा के छिड़काव और उचित साफ-सफाई के निर्देश दिये हैं।

इसे भी पढ़िए :  घरेलू हिंसा मामला: शीला दीक्षित के दामाद को मिली जमानत