वहीं, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को जवाब देने के लिए राम मंदिर का सहारा लिया। बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अगर यह चुनावी स्टंट है तो यह भी देखिए कि 1400 करोड़ रुपए और 800 टन सोना खाकर राम मंदिर बन गया।’
Agar ye chunavi stunt hai to ye bhi dekhiye ke 1400 cr Rs, 800 tonne sona khake Ram mandir ban gaya:Kishore Upadhyaya,Uttarakhand Cong chief pic.twitter.com/8FhT3jii29
— ANI (@ANI_news) December 19, 2016
मामले पर विपक्ष की ओर से एक और प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी सांसद प्रवेश शर्मा ने कहा, ‘मेरा अनुभव यह कहता है कि मुस्लिम समुदाय बीजेपी को वोट देने से अपनी दूरी बनाकर रखता है।’ वहीं बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी इस फैसले को गलत बताते हुए कहा है कि यह मुस्लिमों का तुष्टिकरण है, पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी।