Use your ← → (arrow) keys to browse
उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस बीती हुई बात है। आखिरी सांसों पे अपना गुजारा करने वाला दल है। कांग्रेस खुद को बचाने के लिए आज चुनाव के अंदर कैसे भी कर के कुछ दे दो इस हाल से गुजर रही है।’ मोदी ने आगे कहा, ‘जो नाव डूब चुकी है, जिस नाव में कुछ नहीं बचा है, क्या पंजाब के लोग एसी नाव में कदम रखेंगे ?’
रैली में उन्होंने केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पानी के बिना जिस तरह मछली तड़पती है, कांग्रेस की पार्टी सत्ता के बिना उसी तरह तड़प रही है। कुछ लोगों ने पंजाब के लोगों की छवि खराब की है।”
Use your ← → (arrow) keys to browse