हैदराबाद :भाषा: दुल्हन रोती रह गई और पुलिस दूल्हे को उठा ले गई। मामला हैदराबाद का है। यहां के फलकनुमा इलाके में अपनी शादी के दौरान कथित तौर पर हवा में गोलीबारी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि कुछ स्थानीय समाचार चैनलों ने एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें कुछ दिन पहले दूल्हा दो रिवाल्वरों से हवा में गोलियां चलाता दिख रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !
सहायक पुलिस आयुक्त :फलकनुमा मंडल: मोहम्मद अब्दुल बारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ हम यह सत्यापित कर रहे हैं कि घटना कब हुई। तहकीकात चल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ घटना के बाबत शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में हमने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हम दूल्हे की पहचान करने की प्रक्रिया में है, जिसने हवा में गोलियां चलाई थी। हम उसे जल्द पकड़ लेंगे।’’ एसीबी ने कहा कि टीवी दृश्यों के मुताबिक, दूल्हे ने दो रिवाल्वर पकड़ी हुई थी और उससे 10 गोलियां हवा में चलाईं।’’