गौरतलब है कि शोभा डे ने 21 फरवरी की शाम को एक पुलिसवाले की फोटो ट्वीट कर मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था, जिसके जवाब मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट किया कि आप जैसे जिम्मेदार लोगों से थोड़ा बेहतर की उम्मीद करते हैं।
Heavy police bandobast in Mumbai today! pic.twitter.com/sY0H3xzXl3
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 21, 2017