दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में काफी दिनों से नाबालिगों को नशा परोसनेे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। लेकिन इसका भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हुक्का बार पर छोपेमारी की। गाज़ियाबाद के आरडीसी इलाके में चल रहे फ्यूज़न हुक्का बार को पुलिस ने सील किया। ये लोग नाबालिग बच्चों को नशा देते थे।
गाजियाबाद में चल रहे हुक्का बार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरडीसी इलाके में चल रहे फ्यूज़न हुक्का बार को सील कर दिया, साथ हीं 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इन पर आरोप है कि यो नाबालिक बच्चों को नशा करवाते थे। जो कानूनन अपराध है। एक पुलिस इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने इस कार्यावाही को अंजाम दिया। फ्यूज़न हुक्का बार मै 30 जुलाई को होने वाली थी एक बड़ी पार्टी 600सौ रूपये 1 केंडिडेट थी एंट्री फीस। रेड के वक्त बार में कई नाबालिग बच्चे भी मिले हैं।