22 मार्च को हुई ऐसी ही एक घटना में कासिम खान नाम का एक युवक अपने साथ पढ़ने वाली एक महिला मित्र को उसके घर छोड़ने जा रहा था। कुछ युवकों ने कासिम का पीछा किया और सजा के तौर पर सबके सामने उसका सिर मूंड दिया। इस घटना का एक विडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पुलिसवालों की मौजूदगी में कुछ लोग कासिम का सिर मूंडते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप था कि विडियो में दिख रहे चारों कॉन्स्टेबल प्रदेश ऐंटी-रोमिया स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन आला अधिकारियों ने इसे गलत बताया। विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित भी कर दिया है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने इस स्क्वॉड को अमानवीय तरीकों का इस्तेमाल ना करने की हिदायत भी दी। उधर UP के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने यहां इसी से मिलता-जुलता ऐंटी-मजनू स्क्वॉड बनाने का ऐलान किया है।































































