बिहार में आरजेडी मना रही है ‘विश्वासघात दिवस’

0
rjd_bandh
बिहार में आरजेडी मना रही है 'विश्वासघात दिवस'

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद अब आरजेडी सड़क पर उतर आई है। देर रात जहां तेजस्वी और उनके समर्थकों ने राजभवन तक विरोध मार्च निकाला वहीं आज राज्यभर में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। पटना में ऐतिहासिक महात्मा गांधी सेतु पर आरजेडी समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। पूरे बिहार में आरजेडी ने नीतीश के खिलाफ विश्वासघात दिवस मनाने का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़िए :  हिरोइन के साथ पकड़ा गया धुरंधर पहलवान, NCB ने बरामद की लाखों की हिरोइन

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK