इलाहाबाद के कलंदपुर गांव में अपना दल मंडल के अध्यक्ष और पति की हत्या हो गई। मंडल अध्यक्ष संतोषी देवी और उनके पति जे पटेल की हत्या बदमाशों ने घर में घुसकर कर दी। घटनास्थल से पुलिस ने खून से सने रॉड और पत्थर बरामद किए हैं। घटना के बाद से इलाके में गुस्सा है। बता दें कि अपना दल से सांसद अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री हैं।