मशहूर रागिनी गायक सपना चौधरी ने की खुदकुशी की कोशिश, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सपना चौधरी

सुसाइड नोट में सपना ने लिखा कि जिस रागनी को कई बड़े गायकों ने मुझसे पहले गाया है उनको कुछ नहीं कहा गया जिसकी रिकॉर्डिंग मेरी माँ ने गुडगाँव पुलिस को दे रखी है उन्हीं की रागनी सुनकर मैंने भी लिखी और गायी लेकिन मेरे गाने पर इतना बवाल मच गया। उन्होने आगे लिखा मैं एक कलाकार हूँ मुझे नहीं पता था कि जातिवाद पर शब्द का प्रयोग करना जुर्म है अगर मुझसे पहले गाने वालों के खिलाफ भी कोई एक्शन लिया जाता तो यकीनन मैं भी नहीं गाती। मेरी रागनी सुनकर इस सतपाल तंवर ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया और पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी।

इसे भी पढ़िए :  कोर्ट में तलाक, तलाक, तलाक बोलकर रफूचक्कर हुआ शौहर, सदमे से पत्नी बेहोश

सपना ने लिखा मैंने अपनी इस भूल के लिए सोशल मीडिया पर भी सबसे माफी मांगी जिस पर कई लोगों ने मुझे माफ भी कर दिया लेकिन इस आदमी ने मुझे माफ करना तो दूर मेरे चरित्र को लेकर FB पर अश्लील पोस्ट करने शुरू कर दिये। नचनिया, वैश्या, जिस्म बेचने वाली, इसकी जगह तो पाकिस्तान में है इसने हरियाणा को बदनाम कर दिया जैसे अश्लील पोस्ट किए। बहरहाल सपना की जान तो बच गयी है लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  मेरठ में तीन महिलाओं पर तेजाब से हमला
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse