सुसाइड नोट में सपना ने लिखा कि जिस रागनी को कई बड़े गायकों ने मुझसे पहले गाया है उनको कुछ नहीं कहा गया जिसकी रिकॉर्डिंग मेरी माँ ने गुडगाँव पुलिस को दे रखी है उन्हीं की रागनी सुनकर मैंने भी लिखी और गायी लेकिन मेरे गाने पर इतना बवाल मच गया। उन्होने आगे लिखा मैं एक कलाकार हूँ मुझे नहीं पता था कि जातिवाद पर शब्द का प्रयोग करना जुर्म है अगर मुझसे पहले गाने वालों के खिलाफ भी कोई एक्शन लिया जाता तो यकीनन मैं भी नहीं गाती। मेरी रागनी सुनकर इस सतपाल तंवर ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया और पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी।
सपना ने लिखा मैंने अपनी इस भूल के लिए सोशल मीडिया पर भी सबसे माफी मांगी जिस पर कई लोगों ने मुझे माफ भी कर दिया लेकिन इस आदमी ने मुझे माफ करना तो दूर मेरे चरित्र को लेकर FB पर अश्लील पोस्ट करने शुरू कर दिये। नचनिया, वैश्या, जिस्म बेचने वाली, इसकी जगह तो पाकिस्तान में है इसने हरियाणा को बदनाम कर दिया जैसे अश्लील पोस्ट किए। बहरहाल सपना की जान तो बच गयी है लेकिन उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।