गुरदासपुर में देखे गए चार संदिग्ध, सेना ने चलाया तलाशी अभियान  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पंजाब में गुरदासपुर के टिबरी छावनी इलाके में शुक्रवार(10 दिसंबर) को पुलिस और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि तिबड़ी मिल्ट्री छावनी के निकट स्थित गांव चावा में सुबह कुछ लोगों ने चार संदिग्ध देखे।

हालांकि, अधिकारियों का कहना था कि यह इसलिए नहीं चलाया गया कि चार-पांच लोगों की संदिग्ध हरकतों की कोई अफवाह थी। आपको बता दें कि गुरदासपुर के दीनानगर थाने पर पिछले साल जुलाई मे आतंकवादी हमला हुआ था और 12 घंटे तक चली गोलीबारी में एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  लालू नीतीश में मनमुटाव, गर्माई बिहार की राजनीति, जानिए क्या है वजह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जसदीप सिंह ने कहा कि टिबरी छावनी इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि उसमें स्वैट कमांडो समेत सुरक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया। अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सैन्य छावनी इलाके के इर्द-गिर्द रहने वालों की पृष्ठभूमि खंगाली गई।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा के निशाने पर पाक, कहा-युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने के लिए हुआ उरी हमला

तलाशी अभियान के बाद पुलिस के इस खबर पर भी पूर्ण विराम लगा दिया कि चार पांच लोगों की संदिग्ध गतिविधियां नजर आने के बाद यह तलाशी अभियान चलाया गया। सिंह ने कहा कि यह सब अफवाह थी।

इसे भी पढ़िए :  बिरयानी के नमूनों में मिली ‘बीफ’, विपक्ष मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है: अनिल विज