दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक संभालते दिखेंगे किन्नर
आप ट्रैफिक के नियम तोड़ें तो दिल्ली की सड़कों पर बॉबी आपको नियम बताते मिल जाए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस योजना के तहत 9 अक्टूबर से दिल्ली की सड़कों पर किन्नर ट्रैफिक संभालते दिखेंगे। इसी तरह की एक पहल मुंबई में भी की गई थी जो काफी सराही गई थी और उसी से प्रेरणा लेकर डीएलएसए और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान के सफलता की उम्मीद जताई है।

डीएलएसए के अधिकारी का कहना है कि यह अपने आप में अनोखी पहल है। यह पहल इसलिए की गई है ताकि लोगों के दिलों में किन्नरों को लेकर जो मानसिकता जड़ कर गई है उसे तोड़ा जा सके और साथ-साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक भी किया जा सके। अधिकारी ने ये भी कहा कि इस पहल से किन्नरों समुदाय का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो इज्जत के साथ अपनी जिंदगी जीने के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगे।































































