चन्नी ने भाषण के दौरान जब कहा कि कांग्रेस हर धर्म और जाति के लोगों को साथ लेकर चलती है। यह सुनते ही हंस सीट से उठे और चन्नी के पास पहुंच उनसे माइक छीन लिया। सिंगर हंस ने कहा कि यह सब झूठ है कांग्रेस में उनके साथ धोखा किया है। हंसराज हंस को ऐतराज था कि शेड्यूल कास्ट की एक खास जाति वालों पर कांग्रेस खास मेहरबानी कर रही है और शेष जातियों को अनदेखा किया जा रहा है। इसी बीच हंस और चन्नी के बीच धक्कामुक्की भी हुई। हंस राज मंच से कूद के नीचे आ गए और नारेबाजी करने लगे। काफी देर हंगामा करने के बाद हंस वापस अपनी सीट पर पहुंचे।
कैप्टन अमरिंदर ने दी सफाई, कहा ये आम बात है
कैप्टन अमरिंदर ने इस बात को एक आम बात और पार्टी की अंदरूनी बात बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि इस तरह की छोटी-मोटी बातें पार्टी में होती रहती हैं मैं इन बातों को तूल देने की आवश्यकता नहीं समझता।
video courtesy – times now