महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ करने की मांग कर रहे विपक्ष को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा तो राज्य का विकास करने के लिए पैसा ही नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि अकेले महाराष्ट्र की इतनी क्षमता नहीं है कि वह किसानों का कर्ज माफ कर सके और फिर विकास के लिए भी खर्चा कर सके। आपको बता दें कि किसानों के कर्जमाफी को लेकर विपक्ष काफी समय से हंगामा कर रहा है जिसकी वजह से महाराष्ट्र विधानमंडल में बजट सत्र में अब तक कोई काम नहीं हो सका है।
सदन में विपक्ष को जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि 2009 में भी किसानों के कर्ज को माफ किया गया था लेकिन महाराष्ट्र में किसान अभी भी आत्महत्या कर रहे हैं। इसके बाद फडणवीस ने विपक्ष से सवाल किया कि क्या आप हमें यह आश्वासन दे सकते हैं कि किसानों का कर्ज माफ किए जाने के बाद भी वे आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष इसलिए कर्जमाफी की मांग कर रहा है जिससे कि वे बैंकों में पैसा आने के बाद अपने बैंकों के घोटाले को इससे छिपा सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कर्ज माफ किए जाने के विरोध में नहीं है लेकिन ये काम योजना के साथ किए जाते हैं। हमें किसानों को कर्ज का भुगतान करने के लिए सक्षम बनाना होगा न कि उनका कर्ज माफ कर दिया जाए।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –