केरल सरकार पर भड़की स्मृति ईरानी, कहा राजनीतिक फायदे के लिए नहीं हो रही कार्रवाई

0
smritiirani
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

केरल में बढ़ती हिंसा को लेकर केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी कहती हैं कि सीएम पी विजयन के इरादों पर ही उन्हें संदेह है, क्योंकि वो इन हत्याओं को रोकना चाहते ही नहीं। स्मृति ईरानी का आरोप है कि केरल के मुख्यमंत्री की राजनीति को ये हत्याएं चमकाती हैं, इसलिए वो खामोश रह कर अपनी बेबसी जता देते हैं। कन्नूर में न तो सूखा है और न ही बाढ़, लेकिन बीजेपी अपना राहत कैंप चला रही है। बीजेपी का आरोप है कि सीपीएम कार्यकर्ताओं की खुले आम चल रही गुंडागर्दी के कारण कन्नूर जिले में आतंक का माहौल पैदा हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  बीएमसी : शिवसेना का साथ देकर बीजेपी ने चुकाया इस एहसान का बदला

Click here to read more>>
Source: ABP NEWS