अमरिंदर के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खत्तर ने भी पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को ख़त लिखकर सरकारी विज्ञापनों में मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिखने पर विरोध जताया है।
पत्र में लिखा गया है कि गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय फ़्लाइट के उद्घाटन के मौक़े पर हवाई अड्डे को मोहाली का बताया गया जबकि अभी तक केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट का नाम तय नहीं किया है। इस हवाई अड्डे का उदघाटन पिछले साल प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था।