जालंधर। पंजाब में आने वाले नशे की खेप के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान को जिम्मेदार बताते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा है कि सूबे में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बल का मानक कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात बल की अपेक्षा बहुत नीचे है। पंजाब में नशे की वैसी समस्या नहीं है जैसा दिखाया जा रहा है। यह सब पंजाब को बदनाम करने की साजिश है।’’ सुखबीर ने जोर देकर कहा, ‘‘पंजाब पुलिस नशे की जिस खेप को पकडती है वह सीमा पार के मुल्कों से आता है। सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बल की कमी के कारण नशे की यह खेप अंदर चली आती है जो सूबे के लिए नहीं होता है बल्कि यह देश के अन्य हिस्सों के लिए होता है।’
गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज फिल्म उड़ता पंजाब में दिखाया गया है कि किस तरह पंजाब के नौजवानों को नशे का आदी बनाया जाता है और कैसे सीमापार पाकिस्तान से नशे की खेप भेजकर यहां की फिजाओं में नशा का जहर घोला जा रहा है।