बच्चों से परेशान मां ने पहले बेटी को दी फांसी, फिर फंदे से झूलकर खत्म की जिंदगी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सोमवार को पुलिस को सतपाल के घर पर कुछ अनहोनी होने कि सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची तो गेट अंदर से बंद था। जैसे कैसे पुलिस जब अंदर पहुंची तो दोनों मां बेटी फांसी पर लटके मिले। और दीवार आर एक स्यूसाइड नोट भी था जिसे अनीता ने लिखा था। लेटर में लिखा था- “मेरी मासूम बच्ची खत्म हो गई है। अब कोई गंदा इंसान यह नहीं कहेगा कि काम नहीं करवाती। भगवान के पास चली गई। वही उसका घर है। मेरी प्यारी बच्ची, कमकर भी मैं तुम्हें कुश नहीं दे पाई, अपनी मारी बच्ची को गले लगाया और खूब प्यार किया। बहुत प्यारी बच्ची है। मैं चाहती हूँ कि गुड्डू और उसके पापा यह क्रूर दृशय नहीं देखें। हमारा अंतिम संस्कार पहले कर देना।”

इसे भी पढ़िए :  सैफ की बेटी को लॉन्च करेंगे करन जौहर, पढ़िए किस फिल्म में आएंगी नजर

लेटर से प्रतीत होता है कि यह नोट अनीता ने सिया की मौत के बाद लिखा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि यह एक स्यूसाइड केस है। पुलिस को जानकारी है कि अनीता डिप्रेशन की शिकार थी। टीचर होने की वजह से अनीता को अपने बच्चों से बहुत उम्मीदें थी। हालांकि उनके बच्चे पढ़ने में ठीक थक थे लेकिन अनीता की उम्मीद से कम थे। आदित्य का एमबीबीएस में एड्मिशन भी डोनेशन देकर करवाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  व्हाइट हाउस में नहीं रहेंगे डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया और बेटा बेरोन, पढ़िए क्यों
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse