जम्मू कश्मीर से आतंकियों द्वारा लोगों पर जुल्म ढाने का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। लगभग दो मिनट के इस वीडियो में आतंकी दो युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद आतंकी उस युवक बाल काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो जम्मू-कश्मीर के किस जगह का है इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो पाई है। इस वीडियो में सेना की वर्दी में एक आतंकी है, जिसके हाथ में कैची दिखाई दे रही है, जबकि पीड़ित शख्स हाथ जोड़े हुए रहम की भीख मांग रहा है।
सेना ने जीप पर बाँध कर घुमाया तो “अत्याचार”
आतंकियों ने कश्मीरियों को गंजा करके पीटा तो सन्नाटा
दोगलेपन की हद है
Video via @asifsuhaf pic.twitter.com/VQ1tJiAbn4
— Manak Gupta (@manakgupta) May 5, 2017