जयललिता की पार्टी के भीतर उभर रहे सत्ता के तीन केंद्र, पढ़ें कौन होगा ‘अम्मा’ का उत्तराधिकारी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

2.शशिकला नटराजन : जयललिता की निकटस्‍थ सहयोगी। जयललिता के साथ इन पर भ्रष्‍टाचार के मामले चले हैं। नटराजन के भतीजे को जयललिता ने दत्‍तक पुत्र माना था और 1995 में उसकी भव्‍य शादी के चर्चे आज भी होते हैं।  हजारों लोगों की मौजूदगी, हाथियों और ढोल-नगाड़ों की धूम-धाम के साथ उस शादी का आयोजन हुआ था। भारी तामझाम और खर्चे के कारण उस वक्‍त इस वजह से जयललिता की काफी आलोचना भी हुई थी। अस्‍पताल में मुख्‍यमंत्री की देखभाल का पूरा जिम्‍मा उठा रखा है।

  1. शीला बालाकृष्‍णन : राज्‍य की पूर्व मुख्‍य सचिव और मुख्‍यमंत्रकी की सलाहकार। जयललिता के अस्‍पताल में मौजूदगी के दौरान वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ प्रशासनिक व्‍यवस्‍था सुचारू ढंग से चलाए जाने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की।
इसे भी पढ़िए :  जेल में बंद शशिकला के 'कठपुतली' पलानीस्वामी के राज में रहने से बेहतर है मर जाना- जस्टिस काटजू
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse