डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में 25 अगस्त को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत फैसला सुनाएगी। फैसले को लेकर राज्य में कानून-व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए लिए हरियाणा सरकार ने पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने अपने में बयान में कहा, ‘सुरक्षा बलों को दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा के इलाकों में तैनात किया गया और केंद्र सरकार से पहले ही अर्धसैनिक बलों की 115 कंपनियां देने का आग्रह किया गया है।’