उधर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘पीएम ने काले धन के खिलाफ नोटबंदी का ऐलान किया और जनार्दन रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए। काले धन पर सुबह गोवा में भावुक भाषण देने वाले मोदी शाम को शरद पवार की तरीफ करते नजर आए।’ नोटबंदी के चलते पैदा हुए हालात में हो रही मौतों पर भी राज ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन में लगे कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, क्या इनमें से किसी के भी पास काला धन था?’
बता दें कि शिवसेना नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रही है और सत्ता पक्ष में होने के बावजूद उसने इस मुद्दे विपक्षी पार्टियों से हाथ मिलाया। दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की थी और नोटबंदी विरोधी प्रदर्शन में शिवसेना की भागीदारी पर नाराजगी जताई थी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी ने भी मोदी को समर्थन दिया था।