कुनबे में कलह ! अखिलेश बोले ‘परिवार में नहीं सरकार में है विवाद’

0
अखिलेश
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी में कलह अब किसी से छिपी नहीं है और ये बात खुद सीएम अखिलेश भी जान चुके हैं कि उनके परिवार में चल रहा विवाद सबके सामने आ चुका है। सपा में चल रहे सियासी घमासान पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘सरकार में झगड़ा है, परिवार में नहीं। घर के बाहर लोग हस्‍तक्षेप करेंगे तो पार्टी कैसी चलेगी? परिवार में सब लोग नेताजी की बात मानते हैं। कुछ निर्णय मैंने नेताजी के कहने पर तो कुछ मैंने खुद से लिए हैं।’

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई में दिनदहाड़े इंफोसिस की महिला कर्मचारी की हत्या

जब बात आई बाहरी लोगों कि तो कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत मुमकिन है कि अखिलेश ने ये टिप्पणी अमर सिंह को लेकर की हो। क्योंकि हाल ही में अमर सिंह और अखिलेश के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आईं थी।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे लखनऊ

अगले स्लाइड में पढ़ें सपा में घमासान पर क्या बोली बीजेपी, next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse