पेंशनधारक यहां जमा करें आधार
लाभार्थियों के आधार नम्बर जुटाने के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनर आधार कार्ड व बैंक खाते की कॉपी, एक फोटो व मोबाइल नम्बर अपनी पंचायत सचिव को दे सकते हैं। जबकि शहरी क्षेत्र के लाभार्थी इसे नगर पंचायत कार्यालय या नगर निगम में जमा कराएं। इसके अलावा पेंशनर कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 49, इंदिरा नगर स्थित विकास भवन के कमरा नम्बर पांच में भी सुबह 10 से पांच तक इसे जमा कर सकते हैं। समाज कल्याण, विकलांग कल्याण व प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जाकर भी लोग आधार नम्बर लिंक करा सकते हैं।
वीडियो में देखिए सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद, पेंशनधारको को क्या कुछ मिलेगा लाभ –
वीडियो सौजन्य एबीपी न्यूज़-

