नई दिल्ली। बृहन् मुंबई नगर निगम (बीएमसी) पर रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कपिल के खिलाफ अवैध निर्माण का मामला दर्ज हो गया है। कपिल के साथ-साथ अभिनेता इरफान खान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मुम्बई पुलिस कल कपिल शर्मा और इरफ़ान खान को नोटिस भेजकर इन दोनों से जवाब मांगेगी। बताया जा रहा कि जवाब के बाद पुलिस जांच में दोषी पाने पर कार्रवाई कर सकती है। वन विभाग ने अपनी जांच में कहा है कि कपिल शर्मा ने अपना ऑफिस बनाने के लिए मैंग्रोव के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है। कपिल शर्मा के विवादित ऑफिस में वन विभाग के ऑफिसर पहुंचे और जांच में पाया कि कपिल ने गलत तरीके से मैंग्रोव के पेड़ों को काटा है।
अगले पेज पर पढ़िए- अब क्या होगा कपिल का
इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला