इससे पहले कपिल शर्मा घूस कांड मामले में बीजेपी विधायक राम कदम के समर्थकों ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन से कपिल के घर तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कपिल शर्मा से घूस मांगने वाले बीएमसी अफसर का नाम उजागर करने की मांग कर रहे थे। राम कदम को पुलिस ने आश्वासन दिया कि कपिल को बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने मुंबई के बीएमसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है और प्रधानमंत्री के चुनावी वादे पर सवाल भी उठाया है। कपिल ने रिश्वतखोरी की शिकायत के लिए ट्विटर का सहारा लिया और प्रधानमंत्री मोदी को टैग भी किया है।
इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार : पान की दुकान से चलते थे कॉलेज, हर साल निकलते थे टॉपर
कपिल के अलावा अभिनेता इरफान खान का फ्लैट भी उसी बिल्डिंग में है जिसके लिए BMC ने दोनों को नोटिस जारी किया था। गोरेगांव में DLH एन्क्लेव की बिल्डिंग में पांचवीं मंजिल पर इरफान का फ्लैट है। BMC ने कपिल और इरफान खान के साथ कुछ और लोगों को भी नोटिस दिया था।
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !































































