उत्तर प्रदेश को मिलेगा सबसे ज्यादा रोजगार
अमित शाह ने कहा हम ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं, जहां दुनिया भर से निवेश आये, उद्योग धंधे लगें और यहां के युवा को यहीं रोजगार मिले। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि उर्वरा है लेकिन यहां का किसान बदहाल है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए बहुत काम किया लेकिन उत्तर प्रदेश के किसान को उसका फायदा नहीं मिला। मोदी जी जो धन दिल्ली से भेजते हैं, लखनऊ में चाचा-भतीजे :शिवपाल और अखिलेश: की टोली पूरा का पूरा खा जाती है। कि उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से यूरिया की कालाबाजारी बंद है। चालीस साल में खाद के दाम कम नहीं हुए लेकिन हमने कम किये। फसल बीमा योजना का फायदा उत्तर प्रदेश के किसानों को नहीं मिला क्योंकि प्रीमियम भरने वाली एजेंसी के साथ :सपा सरकार का: कमीशन नहीं सेट हो पाया।
साथ ही अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा प्रदेश का विकास नहीं कर सकतीं। जहां जहां बीजेपी की सरकारें हैं, वहां हमने दिखा दिया है कि विकास कैसे होता है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बसपा की सरकार आयी तो वह सपा के गुंडों को संभालेगी और सपा की सरकार आयी तो वह बसपा के भ्रष्टाचारियों को बचाएगी। लेकिन हम आते हैं तो उत्तर प्रदेश का विकास करेंगे। मोदी ने प्रदेश के विकास के लिए बहुत से काम किये। हर साल एक लाख करोड ज्यादा दिया है। इस तरह ढाई साल में ढाई लाख करोड रूपये ज्यादा मिले। मैं अखिलेश से कहता हूं कि जनता को ढाई साल का हिसाब दें।