अधिकारियों के मुताबिक, मतदान केंद्रों पर तैनात सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने गोलियां चलाईं क्योंकि उनके पास पेलट गन नहीं थी। हिंसा का मतदान पर बुरा असर पड़ा। चाडूरा इलाके में भारी पथराव के चलते मतदान कर्मियों को दो मतदान केंद्रों से हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल में दो दर्जन से अधिक जगहों से पथराव की खबरें हैं।
पहले चार घंटों में कुल 12 लाख 61 हजार मतदाताओं में से केवल 3.3 प्रतिशत ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उधर पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने एक बस में आग लगा दी और बडगाम में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनें भी तोड़ दीं।
मध्य प्रदेश के भिंड में भी हिंसा
मध्य प्रदेश में भी उपचुनाव के दौरान हिंसा की खबरें हैं। कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत कटारे की कार के साथ तोड़फोड़ की गई है और 2 लोगों के साथ मारपीट की गई है। कांग्रेस ने इसका आरोप बीजेपी समर्थकों पर लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आरोप लगाया है कि शनिवार रात से लगभग 35 पोलिंग बूथ अफसरों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग से बूथ पर कब्जा किए जाने की शिकायत करेंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे के निधन के बाद खाली हुई भिंड की अटेर सीट पर उपचुनाव हो रहा है।