पूछताछ में खुलासा आरोपी ने एक और चौंकाने वाली जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि हत्याकांड और खुद को फंसने से बचाने का तरीका उसे टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर सूझा। उसने बताया कि कई बार क्राइम पेट्रोल जैसे और भी सीरीयल देखता था। और उन्ही से ही हत्या के पैतरे सीखता था।
वारदात के बाद पुलिस को उसके फिंगर प्रिंट इसलिए नहीं मिल पाए क्योंकि उसने वारदात को अंजाम दस्ताने पहन कर दिया। खबर है कि राजन ने कत्ल के लिए दो दिन पहले ही मुंडेरा मंडी से ढाई सौ रुपये में चापड़ खरीदा था।