सहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित एक्सटेंशन-2 में अर्जुन सिंह परिवार के साथ रहते हैं।वह नोएडा स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी मीनाक्षी की शादी 10 फरवरी 2015 को दिल्ली के शाहदरा निवासी संदीप ठाकुर से की थी।जो शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं। शादी के 15 दिन बाद ही मीनाक्षी अपने ससुराल से भाग गई थी।
वह मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन जिले के सेठी नगर निवासी हितेंद्र ठाकुर के पास जाकर रहने लगी थी।परिजनों ने बताया कि उन्होंने रात को मीनाक्षी से पानी मांगा, लेकिन जब उसके कमरे से आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़ दिया।