इस घटना के कुछ देर बाद ही मोदी ने अपना भाषण समाप्त कर दिया। वे इस संबंध में पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को कुछ कहते दिखे। मोदी खुश नजर नहीं आ रहे थे। वहीं मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर हंसते हुए दिखे। इधर, एक अन्य मामले में हेड कांस्टेबल कंवलजीत सिंह ने गेट पर पंजाब के मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को रोक दिया। कंवलजीत ने बताया कि इस पर मंत्री ने उन्हें गालियां दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के ड्राइवर ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की और उनके समर्थकों ने दुर्व्यवहार किया।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। हालांकि जब मलूका से इस बारे में पूछा गया तो उन्हें अज्ञानता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं। पुलिसकर्मी उनका नाम क्यों ले रहा है इस बारे में वे नहीं जानते। पंजाब कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग की है।