समाजवादी आवास योजना को अखिलेश सरकार गाजियाबाद, लखनऊ और मेरठ में लांच कर चुकी थी। इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को 2 जून 2016 को पूरा कर लिया गया था। योजना के मुताबिक-
- गुलमोहर एनक्लेव फ्लैट्स (गाजियाबाद) : 1951 यूनिट (1 BHK और 2BHK)
- आम्रपाली एनक्लेव योजना (लखनऊ) : 920 यूनिट (1 BHK और 2BHK)
- भागीरथी एनक्लेव योजना (मेरठ): 1584 यूनिट (1 BHK और 2BHK)
इन शहरों में जारी की जा चुकी इन स्कीम्स के अलावा अखिलेश सरकार ने राज्य के कई अन्य शहरों में प्लॉट आवंटन और एडवांस बुकिंग जैसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया था। अब योगी सरकार को इन स्कीमों का भविष्य तय करना होगा। आमतौर पर ऐसी स्थिति में इस तरह की स्कीमों का नाम बदलकर नई सरकार की स्कीमों में शामिल कर दिया जाता है। लिहाजा, योगी सरकार के फैसले के मुताबिक अब इन स्कीमों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आगे बढ़ाया जा सकता है।