दिल्ली
गढ़चिरौली जिले में एक महिला समेत पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सामूहिक रूप से इन पर 14 लाख रपये का इनाम घोषित था। कानून प्रवर्तन एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उत्तर-पूर्व महाराष्ट्र के जिले में आगजनी, हत्या और नक्सलियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने समेत कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे पांच नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
उनकी पहचान कालिदास उर्फ रामलाल सारदा, जागेश जितिराम, अंकिता जानकी वाड्डे, जीवन छबीलाल माडवी और सुकजमन वाड्डे के रूप में की गई है।
































































