ऐपल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्जन में मैप और ऐप स्टोर में लैटेस्ट बदलाव के जरिए आइकॉन में बदलाव करने जा रहा हैं। जून में आयोजित हुई ग्लोबल डेवलपर सेमीनार में ios 11 की घोषणा हुई थी। द वर्ज की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि अब कपर्टिनो की इस दिग्गज कंपनी का मैप आइकॉन कंपनी नए ‘स्पेसशिप कैम्पस’ को दिखाता है, जिसे ऐपल पार्क के नाम से जाना जाता है।
साथ ही अन्य बदलाव में ऐप स्टोर का लोगो बदल दिया गया है, और इसकी जगह पेन और ब्रश से बनी लाइनें हैं, जो एक-दूसरे के ऊपर चढ़ी तीलियों की तरह दिखता है।ios 11 अभी भी बीटा वर्जन में है और आगे इसमें अभी कई बदलाव संभव है। ऐपल अपने आइकॉन में अभी आगे भी कई बदलाव कर सकता है।या फिर उसे दुबारा ios 10 की तरह ही बना सकता है। हाल ही में ऐपल ने क्लॉक आइकॉन में कुछ बदलाव किया था और इसके नंबर को थोड़ा और मोटा कर दिया था। कंपनी ने इसके अलावा कांटैक्ट्स, रिमाइंडर और नोट्स ऐप में भी बदलाव किए हैं।