सावधान: रिलायंस जियो के नाम से आया यह मैसेज आपको मुश्किल में डाल सकता है

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जिस लिंक पर यह सब होता है, उसका यूआरएल http://upgrade-jio4g.ml/ है। इससे पता चलता है कि वेबसाइट फर्जी ऑफर देकर लोगों को बेवकूफ बना रही है, क्योंकि यह Jio की वेबसाइट का अड्रेस नहीं है। बॉटम पर दी गईं टर्म्स ऐंड कंडीशंस में लिखा है- Go4G is not affiliated with Reliance or Jio in any way यानी Go4G का रिलायंस या Jio से कोई नाता नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  बैकफुट पर रिलायंस जियो: देंगे 4G पर मिलेगा सिर्फ 1GB डाटा

इसका मतलब हुआ कि इस खतरनाक वेबसाइट पर न सिर्फ अपना संवेदनशील डेटा शेयर कर रहे हैं, वॉट्सऐप पर इस लिंक को फॉरवर्ड करके अपने दोस्तों को भी मुश्किल में डाल रहे हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि ऐसे किसी ऑफर के लालच में आकर किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस के जियो प्रोजेक्ट के करोड़ों लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंग में कई इंजीनियर और सीए शामिल

गौरतलब है कि पिछले साल के आखिर में रिलायंस जियो ने ‘Happy New Year’ ऑफर पेश किया था, जिसके तहत 31 मार्च 2017 तक कंपनी की सर्विसेज फ्री में इस्तेमाल की जा सकती हैं। दरअसल यह सितंबर 2016 में लॉन्च किए गए ‘वेलकम ऑफर’ का ही एक्सटेंशन है। फर्क इतना है कि हैपी न्यू इयर ऑफर के तहत अब यूजर्स एक दिन में 4 जीबी के बजाय 1 जीबी डेटा ही पूरी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके बाद स्पीड 128kbps हो जाती है।

इसे भी पढ़िए :  जियो की डाउनलोड स्पीड सबसे तेज, दूसरे नंबर पर आइडिया- TRAI
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse