गोवा के वास्को में स्थित सदा उप जेल के 49 कैदियों ने योजना बनाकर मंगलवार रात जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया। ख़बरों के मुताबिक इन कैदियों ने जेल से फरार होने का प्लान बनाया था और इसी कोशिश के दौरान उन्होंने अधिकारीयों पर योजनागत तरीके से हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट है और जेल में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। इस घटना में एक कैदी की मौत हो गयी जबकि जेलर, दो सुरक्षाकर्मी और नौ कैदी घायल हो गये।
Goa: Ruckus at Sada sub jail, Atleast 45 prisoners attempt to flee. pic.twitter.com/5B65dsMrdX
— ANI (@ANI_news) January 25, 2017
अतिरिक्त महानिरीक्षक (कारागार) सिद्धिविनायक नाइक ने कहा, “49 कैदियों ने कल (मंगलवार) रात मामूली सी बात पर पूरी जेल को बंधक बना लिया और खूब तोड़फोड़ की। उन्होंने जेलर विट्ठल गवास और दो अन्य सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया जो अभी अस्पताल में भर्ती हैं।” उन्होंने बताया कि उत्पात मचाने के दौरान कैदियों ने जेलर के कार्यालय के फर्नीचर समेत जेल की संपत्ति को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश