उद्धव ठाकरे ने पीएम पर साधा निशाना, कहा विज्ञापनों में पैसे खर्च करने से अच्छा, विकास के लिए धन बचाना

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल विज्ञापनों पर पैसे खर्च करने से कुछ नहीं होगा। इस धन को विकास के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। बाल ठाकरे की 91वीं जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि वह 26 जनवरी को भाजपा के साथ गठबंधन पर अपने रुख की घोषणा करेंगे, जब उन्होंने पार्टी के ऊपर से लेकर नीचे तक के नेताओं की बैठक बुलाई है। ठाकरे ने कहा, ‘कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि घोषणापत्र में किए अपने वादों पर कितना पैसा खर्च किया है, तो मैंने कहा जो कुछ भी हो यह प्रधानमंत्री के विज्ञापनों की तुलना में कम ही है। लोगों को एक चेहरा दिखाने पर पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि वह पैसा उनके विकास के लिए खर्च किया जाना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई गिरावट

शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर सोमवार को उनकी पार्टी ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिवंगत नेता ने कभी ‘56 इंच का सीना’ होने की जैसी बात नहीं करते थे, लेकिन देश के दुश्मन उनके नाम से ही डरते थे। शिवसेना ने यह भी कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के बाद जब भाजपा मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाने पर विचार कर रही थी, उस वक्त ठाकरे ने मोदी का साथ दिया था।

इसे भी पढ़िए :  ममता का पीएम पर तीखा हमला, रेडियो पर होती है मन की नहीं... 'मोदी की बात'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse