यूपी में बॉलिवुड अभिनेत्रियों ने बनवाए राशन कार्ड! प्रशासन की खुली पोल

0
राशन कार्ड

फर्रुखाबाद विकास खण्ड नवाबगंज प्रशासन की चूक के चलते ग्राम सभा साहबगंज में एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है जिसमे फिल्मी सितारे भी राशन कार्ड लेने में पीछे नहीं हैं। जी हां बात बेहद चौंकाने वाली है लेकिन प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है।

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में खाद्यान्न विभाग का अजीब कारनामा सामने आया है। नवाबगंज की ग्राम सभा साहबगंज में पात्र ग्रहस्थी में कुल 196 कार्ड धारक दर्शाय गए है जबकि अंतोदय मे 40 कार्ड धारक दर्शाय हैं। विभाग ने फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण को यहां का निवासी घोषित किया है। इतना ही विभाग ने इनके नाम राशन कार्ड भी बनाया है। हद की बात तो ये है कि इन सब नाम के कार्ड धारकों को बाकायदा राशन भी आवंटित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  राशन की दुकानों पर मोदी सरकार ने बंद की सस्ती चीनी, केजरीवाल की PM को चिट्ठी

ration_card

गांव के लोगों में चर्चा होने लगी कि राशन कार्ड सूची में जैकलीन फर्नाडीस के पति का नाम साधुलाल, तो दीपिका के पति का नाम राकेश चन्द्र  और रानी मुखर्जी के पति का नाम रामरूप और सोनाक्षी सिन्हा के पति का नाम रमेश चन्द्र दर्ज कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  जवान सुसाइड केस में नया खुलासा, जवान ने पेंशन एकाउंट पर ले रखा था बड़ा लोन

jackline

जब इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई तो अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही की जाएगी कह कर अपना पल्ला झाड लिया। घोटाले बाजों ने अविवाहिता अभिनेत्रियों का भी विवाहिता बता दिया। सूची के मुताबिक जैकलीन फर्नाडिस सोनाक्षी सिन्हा और रानी मुखर्जी पिछडा वर्ग से आती हैं|

इसे भी पढ़िए :  कान्स फिल्म फेस्टिवल 2017: ये तीन भारतीय अभिनेत्रियां बढ़ाएंगी रेड कार्पेट की शान