यूपी के राजभवन में लगी बाबा रामदेव की योग क्लास, CM योगी और राज्यपाल ने भी किया योगाभ्यास

0
रामदेव

बाबा रामदेव और योगी आदित्‍यनाथ को लखनऊ में बुधवार सुबह एक साथ योग करते देखा गया। सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ सरकार के तमाम मंत्री और पार्टी नेताओं ने भी इस योग क्लास में हिस्सा लिया। इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोगों को योग मुद्राओं की प्रैक्टिस कराई।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम ने कहा कि 'मैं गधा हूं'

दरअसल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले ही उत्तर प्रदेश में इसकी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी के तहत बुधवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए पूर्व PM नेहरू को बताया जिम्मेदार

यहां देखें वीडियो

वीडियो आजतक के सौजन्य से