
पार्टी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब मुंबई के नगर निकाय चुनावों में भाजपा के साथ उसके गठबंधन की संभावनाएं धूमिल पड़ गई हैं। यह टिप्पणी दिवंगत नेता की 91वीं जयंती के दिन की गई। मोदी ने ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह साहस के पर्याय थे और वे अनेक लोगों की आकांक्षाओं की आवाज बनकर उभरे थे।
‘शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो ने अपने सीने की चौड़ाई के बारे में कभी नहीं बताया लेकिन पाकिस्तान और देश के दुश्मन उनके नाम का जिक्र आते ही सहम जाते थे। वह ऐसी अदृश्य ताकत थे जो चरमपंथी ताकतों को किनारे ही रखते थे।’ साल 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान मोदी ने उत्तर प्रदेश की एक रैली में दावा किया था कि ‘56 इंच का सीना’ ही देश की समस्याएं सुलझा सकता है। शिवसेना ने यह भी कहा कि देश ‘दयनीय हालत’ में है, सरकार ने लोगों की समस्याओं के बारे में बोलना तक छोड़ दिया है और सिर्फ घोषणाएं करती रहती है। गौरतलब है कि शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार में साझेदार है।































































