मिल गया 150 देशों के कंप्यूटरों को हैक करने वाले ‘रैंसमवेयर’ का तोड़

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

रिसर्चर्स की टीम ने दिन-रात जागकर यह टूल बनाया है क्योंकि उन्हें पता था कि वक्त ज्यादा नहीं है। उन्हें एहसास था कि वक्त बीतने के साथ फाइलों को बचाना मुश्किल होता जाएगा। फिरौती दिए बगैर अपनी फाइलों को फिर हासिल करने के इस फ्री टूल नाम ‘वॉनाकीवी’ रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  99 देशों पर बड़ा साइबर हमला, ब्रिटेन, अमेरिका और चीन समेत कई देशों के कंप्यूटर ठप...सेवाएं बंद

 

आपको बता दें कि इससे जुड़ी जानकारी के लिए एक ब्लॉग भी लिखा गया है और इस ब्लॉग में इससे जुड़ी हर प्रकार की तकनीकी जानकारी मौजूद है। इसे उन जगहों पर शेयर किया जाएगा जो वॉनाक्राइ से प्रभावित हुए हैं। वॉनाकीवी विंडोज 7 और विंडोज के पुराने वर्जन XP और 2003 पर काम कर रहा है। साथ ही विडोज 2008 और विस्टा पर भी। टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘यह तरीका XP से लेकर Win7 तक किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करना चाहिए।’ उन्होंने बताया कि उनसे अभी तक बैंकिंग और ऊर्जा संस्थानों के साथ-साथ कई देशों की खुफिया एजेंसियों ने इस के  लिए उनसे संपर्क साधा है।भारत ने भी इसके लिए बात की है।

इसे भी पढ़िए :  किस ATM में है पैसा जानें इन ऐप्स के जरिए

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse