मिल गया 150 देशों के कंप्यूटरों को हैक करने वाले ‘रैंसमवेयर’ का तोड़

0
रैन्समवेयर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शुक्रवार को हवा में उड़ रहे रैन्समवेयर के खतरे से बचने का तरीका फ्रांस के रिसर्चर्स ने निकाल लिया है अब इसके इस्तेमाल से वो कंप्यूटरों और उनकी फाइलों को बचा सकते है जो वॉनाक्राइ का शिकार हुए हैं और जिन्हें एक हफ्ते में फिरौती न दिए जाने की सूरत में लॉक कर दिए जाने की धमकी दी गई है। इस टूल को रिसरचर्स ने वॉनाकीवी नाम दिया है।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस जियो से घबराकर बीएसएनएल और वोडाफोन ने मिलाए हाथ

 

बता दें कि वॉनाक्राइ ने पिछले शुक्रवार से पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था और यह अब तक 150 देशों के 3 लाख कंप्यूटरों को अपना निशाना बना चुका है। खबरें तो ये भी थी कि कंप्यूटरों के बाद वॉनाक्राइ मोबाईल फोन को निशाना बनाने के फिराक में है और वॉनाक्राइ अपने शिकार को धमकी देता है कि अगर एक हफ्ते के अंदर 300 से 600 मिलियन डॉलर फिरौती के तौर पर नहीं दिए गए तो सिस्टम को हमेशा के लिए लॉक कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  देश भर के ढाई हजार ब्लॉकों में खुलेंगे ITI के संस्थान

 

दुनियाभर में फैले सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स की एक टीम इस काम के लिए साथ आई और उन्होंने मिलकर उन फाइलों को खोलने का तरीका ढूंढ लिया जो इस ग्लोबल साइबर अटैक का शिकार हुई हैं। कई अन्य सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने भी इस टूल के काम करने की पुष्टि की है। हालांकि रिसर्चर्स ने यह भी बताया है कि उनका तरीका कुछ खास परिस्थितियों में ही काम करेगा। जो कंप्यूटर साइबर अटैक का शिकार हुआ है, अगर उसे रीबूट नहीं किया गया हो तभी यह टूल उस पर काम करेगा। इसके अलावा वॉनाक्राइ ने अभी तक जिन कंप्यूटरों की फाइलों को पर्मानेंटली बंद नहीं किया है, यह टूल उन्हीं पर असर करेगा।

इसे भी पढ़िए :  चंद्रमा तक वाणिज्यिक माल ढुलाई की तकनीक विकसित करने में लगा है नासा

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse