इस साइन-इन पेज पर सब कुछ सामान्य लगता है। गूगल का लोगो, यूजरनेम और पासवर्ड की फील्ड्स, टैग लाइन और अन्य इंडिकेशन भी ऐसे नजर आते हैं, मानो यह गूगल का असली लॉगइन पेज है। ब्राउजर की अड्रेस बार पर जो अड्रेस आता है, बस वही संदिग्ध होता है। मगर सभी यूजर्स कुछ भी लॉगइन करने से पहले अड्रेस बार पर यह नहीं देखते कि क्या URL वहां आ रहा है। कोई एक नजर में देखे तो उसे बीच में “https://accounts.google.com,” भी लिखा नजर आता है, जो एकदम गूगल का असली यूआरएल नजर आता है। मगर इससे ठीक पहले “data:text/html” लिखा रहता है, जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।
दरअसल टेक्स्ट बार पर दिखने वाला यह अड्रेस किसी वेबसाइट का यूआरएल नहीं, बल्कि Data URL है। URL दिखाता है कि वेबपेज इंटरनेट पर किस लोकेशन पर मौजूद है, मगर Data URL में एक फाइल एंबेड की गई होती है। अगर अड्रेस बार को जूमआउट करें तो यहां पर एक स्क्रिप्ट नजर आती है, जो फाइल को जीमेल के लॉगइन पेज की तरह दिखने के लिए तैयार की गई है।