फैशनेबल गैजेट्स के बढ़ते यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एचपी ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप एचपी स्पेक्ट्रे लॉंच किया है। इस लैपटाप का वज़न 1.11 किलो है और यह सिर्फ 0.41 इंच पतला है। मतलब कि एप्पल के मैकबुक और मैकबुकएयर से भी पतला। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत 1169.99 डॉलर बताई जा रही है।
नेटवर्क 18 के मुताबिक दुनिया का ये सबसे पतला लैपटॉप 13.3 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ एचपी स्पेक्ट्रे विंडोज 10 पर काम करता है। साथ ही एचपी स्पेक्ट्रे इंटेल कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर से लैस है। 8 जीबी एलपीडीडीआर3-1866 एसडी रैम से लैस इस लैपटॉप में यूएसबी 3.1 पोर्ट, माइक्रोफोन और एचपी ट्रू विजन एचडी फ्रंट कैमरा दिया गया है। एचपी स्पेक्ट्रे को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और थेफ्ट प्रोटेक्शन भी दी गई है। इस लैपटॉप के जल्द ही भारत में भी लॉंच होने की उम्मीद है।