इंटेक्स लाया 700 रु से 1500 रु तक का 4G फोन

0
इंटेक्स लाया 700 रु से 1500 रु तक के 9 4G फोन (फ़ाइल फोटो)

इंटेक्स ने भारत में अपना पहला 4G इनेबल VoLTE फीचर फोन टर्बो+ 4G भारत में लॉन्च कर दिया है।  ऐसा माना जा रहा हैं की इंटेक्स के ये फोन मुकेश अंबानी द्वारा कुछ दिनों पूर्व लॉंच किए गए जियोफोन को कड़ी टकक़ड़ देने वाला हैं।

इसे भी पढ़िए :  सितंबर में लॉन्च हो सकता हैं iPhone 8, इसकी स्टोरेज क्षमता जानकर हो जाएंगे हैरान

यह फोन कम्पनी की नवरत्न सीरीज के तहत आया है। इस सीरीज में 8 दूसरे फोन मॉडल भी हैं जिनकी कीमत 700 रु से लेकर 1500 रु तक के बीच है। इंटेक्स टर्बो+ 4G में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। यह KaiOS सॉफ्टवेयर पर रन करता है। इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। 4G पर चलने वाले इस फोन में 2MP बैक कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में 2000 m Ah बैटरी भी है।

इसे भी पढ़िए :  गूगल प्ले स्टोर की 400 एप्स पर वायरस अटैक, न करें एप डाउनलोड

Click here to read more>>
Source: Nbt