अक्सेसरीज की बात करें तो शाओमी Mi Air Purifier 2 और Mi Air Purifier Filer पर 500 रुपये का डिस्काउंट देगा। Mi VR Play को 100 रुपये में खरीदा जा सकेगा Mi Band (Black), 20000 mAh पावरबैंक, 10000 mAh पावरबैंक और Mi In-Ear Headphones Pro पर भी 100 से 200 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
शाओमी अलग-अलग डिवाइस तो बेच ही रही है, बंडल में भी डिस्काउंट दे रही है। Air Purifier बंडल में Mi Air Purifier 2 और Air Purifier Filter को 10,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा। होलीडे बंडल में ब्लूटथ स्पीकर, सेल्फी स्टिक और इन-इयर हेडफोन्स (बेसिक मैट) हैं और इस बंडल को 3,497 रुपये में खरीदा जा सकेगा। प्रो बंडल में Mi In-ear headphones Pro HD और 10,000mAh पावरबैंक प्रो को 3,498 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Power Bundle में USB केबल के साथ स्टैंडर्ड अडैप्टर और 20000 mAh खरीदा जा सकेगा। एक फिटनस बंडल है जिसमें Mi Band 2 और Mi Capsule इयरफोन्स को 2,598 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी की साइट से कूछ कूपॉन भी खरीदे जा सकते हैं जो विभिन्न अक्सेसरीज पर 50, 100, 200 और 500 रुपये का डिस्काउंट देंगे।