सैमसंग ने गैलेक्सी श्रृंखला में दो और फोन पेश किए

0

बेंगलुरू: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज अपनी गैलेक्सी जे श्रृंखला के तहत दो नए फोन पेश किए। कंपनी ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने 9,750 रपये की कीमत में गैलेक्सी जे2 2016 और 13,400 रपये की कीमत गैलेक्सी जे मैक्स पेश किया है। कंपनी ने कहा कि गैलैक्सी जे2 2016 उसके जे2 2015 का ही उन्नत संस्करण है। यह दोनों फोन 4जी नेटवर्क पर काम करने में सक्षम हैं।

इसे भी पढ़िए :  पेटीएम अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे