कैंसर का पता लगाएगा यह स्मार्टफोन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

डिवाइस

यह डिवाइस इंसान के शरीर में इंटरल्यूकिन-6 (आइएल-6) का पता लगा सकती है। आइएल-6 को फेफड़ों, लिवर, प्रोस्टेट और ब्रेस्ट कैंसरों के बायोमार्कर के तौर पर जाना जाता है। स्पेक्ट्रोमीटर किसी सैंपल के लाइट स्पेक्ट्रम में केमिकल्स के प्रकार और उनकी मात्रा नापता है। हालांकि पहले के कुछ स्मार्टफोन्स में स्पेक्ट्रोमीटर तो हैं लेकिन वह एक बार में एक ही सैंपल जांच सकते हैं। इसलिए वे बहुत ज्यादा कारगर नहीं है। रिसर्चर्स ने बताया,’इस स्मार्टफोन में आठ चैनलों वाला स्पेक्ट्रोमीटर है। इसलिए हम एकसाथ आठ सैंपलों को जांच सकते हैं और आठ अलग-अलग टेस्ट कर सकते हैं। इससे हमारे डिवाइस की एफिशेन्सी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर की बड़ी पहल: फर्जी अकाउंट बनाकर रीट्वीट करने वालों पर गिरेगी गाज

इस स्टडी की अगुवाई करने वाले लेई ली ने कहा,’यह स्पेक्ट्रोमीटर उन क्लिनिकों और अस्पताल के लिए खासतौर पर फायदेमंद साबित होगा जो दूरदराज के इलाकों में हैं और जहां मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। डॉक्टर अपने साथ पूरी लैब लेकर नहीं चल सकते। उन्हें एक पोर्टेबल और कारगर डिवाइस की जरूरत है।’ यह रिसर्च ‘बायोसेंसर्स ऐंड बायोइलेक्ट्रॉनिक्स’ जर्नल में प्रकाशित हुई है।

इसे भी पढ़िए :  क्या आप WhatsApp पर ब्लैंक मैसेज भेज सकते हैं? सीखने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse