शाओमी के स्मार्टफोन का यह ऐप कर रहा हैकर्स की मदद

0
शाओमी
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

अगर आपके पास शाओमी का स्मार्टफोन है तो आपके लिए एक बुरी खबर है। आपको बता दें कि सैमसंग, शाओमी, एचटीसी और वन प्लस जैसे स्मार्टफोन कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम देते हैं। जैसे शाओमी का MIUI ओएस, यह एंड्रॉयड पर बनाया गया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे टेक्निकल टर्मिनॉलोजी में कस्टम रॉम भी कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  अब आपका स्मार्टफोन करेगा टोकन का काम, जल्द ही दिल्ली मेट्रो में कर सकेंगे इस्तेमाल

इस कस्टम ओएस में कंपनी अपनी तरफ से कई ब्लॉटवेयर यानी प्री लोडेड ऐप देती है। इनमें से कुछ आप हटा सकते हैं लेकिन कुछ ऐप्स को आप चाह कर भी नहीं हटा सकते।

इसे भी पढ़िए :  IFA- 2017 आज से शुरू

एक ऐसा ऐप जिसके जरिए हैकर्स आपके मोबाइल तक पहुंच सकते हैं

नीदरलैंड्स के एक कंप्यूटर साइंस का छात्र और सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने अपने Xiaomi Mi4 स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा दिए गए एप के पीछे के मकसद को जानने के लिए इसकी जांच शुरू की। उनके मुताबिक इस एप का नाम AnalyticsCore.apk है और ये स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में पूरे दिन चलता है। इसे डिलीट करने के बाद फिर से दिखने लगता है।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! भारत में कोई भी मोबाइल बैंकिंग ऐप सुरक्षित नहीं: क्वालकॉम का सनसनीखेज़ दावा
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse