अगर आपके पास शाओमी का स्मार्टफोन है तो आपके लिए एक बुरी खबर है। आपको बता दें कि सैमसंग, शाओमी, एचटीसी और वन प्लस जैसे स्मार्टफोन कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम देते हैं। जैसे शाओमी का MIUI ओएस, यह एंड्रॉयड पर बनाया गया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे टेक्निकल टर्मिनॉलोजी में कस्टम रॉम भी कहा जा सकता है।
इस कस्टम ओएस में कंपनी अपनी तरफ से कई ब्लॉटवेयर यानी प्री लोडेड ऐप देती है। इनमें से कुछ आप हटा सकते हैं लेकिन कुछ ऐप्स को आप चाह कर भी नहीं हटा सकते।
एक ऐसा ऐप जिसके जरिए हैकर्स आपके मोबाइल तक पहुंच सकते हैं
नीदरलैंड्स के एक कंप्यूटर साइंस का छात्र और सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने अपने Xiaomi Mi4 स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा दिए गए एप के पीछे के मकसद को जानने के लिए इसकी जांच शुरू की। उनके मुताबिक इस एप का नाम AnalyticsCore.apk है और ये स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में पूरे दिन चलता है। इसे डिलीट करने के बाद फिर से दिखने लगता है।